Fashion Tips And Tricks
Fashion Tips And Tricks
फैशन की दुनिया – हर रोज़ क्या नया पहनें? ( What To Wear Everyday? )
हर महिला के लिए लाभदायक फैशन के जुगाड़ :-
अगर आपके पास रोज़ रोज़ कपड़ों को इस्तरी या आयरन करने का समय नहीं है पर आप रोज़ाना अच्छी फिटिंग वाले आरामदायक कपडे पहन चाहती हैं तो लाइक्रा का चुनाव करें। ऐसे शर्ट या टी शर्ट देखें जिनमें 5% लाइक्रा स्पैन्डेक्स और 95% सूती हो। अगर आप जीन्स खरीदने गए हैं तो ध्यान रखें कि आरामदायक जीन्स में 2% लाइक्रा की मात्रा होनी चाहिए।
About Author
Comments are closed