Fashion Life, Fashion Tips And Tricks, Fresh News
ट्रेडिशनल और वेस्टर्न का संगम दिखाई देगा…
लेडीज़ आउटफिट :- अलग से कपड़ा लेकर इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस सिलवाए जा रहे हैं…
साड़ी स्कर्ट :-
दिखने में ये मिक्स एंड मैच आउटफिट लगता है लेकिन इसे भीे सिलवाया गया है। इस आउटफिट में फ्यूशिया साड़ी स्टाइल के रैप-अराउंड स्कर्ट को ऑलिव ग्रीन कॉलर टॉप और साड़ी के पल्लू जैसा दिखने वाले कोरल रेड स्कार्फ के साथ टीम किया है। बड़ी नथनी पहनकर लुक पूरा किया है।
सलवार जंपसूट :-
फस-फ्री लुक के लिए ये भी एक विकल्प है। इस वन-पीस आउटफिट के नीचे वाले हिस्से में केवल सलवार दिखाई दे रहा है और ऊपर वाला हिस्सा बिल्कुल वेस्टर्न ड्रेस की तरह सिलवाया है। गोल्डन और ब्लैक कॉम्बिनेशन इसे फेस्टिव टच दे रहा है। नेक की हेमलाइन को जिग-जैग पैटर्न दिया है।
कुर्ती ड्रेस और पैंट्स :-
फ्रंट स्लिट ड्रेस-कुर्ते को स्लिट-स्कर्ट के साथ अटैच कर दिया है। अब इसे व्हाइट एंब्रॉयडरी वाले सिल्क-पैंट्स के साथ टीम किया है। मैटल बैंगल्स-इयरिंग्स पहने हैं।
सलवार के साथ ऑफ-शोल्डर पॉन्चो पहना है :-
इंडो-वेस्टर्न आउटफिट है जिसमें एक बार फिर सलवार दिखाई दे रहा है। अलादीन स्टाइल पैंट्स हैं जिन्हें पॉन्चो टॉप के साथ पहना गया है। ऑफ-शोल्डर पैटर्न और एंब्रॉयडर्ड बॉटम हेमलाइन इस टॉप को फेमिनिन लुक देते हैं। सॉफेस्टिकेशन और कंफर्ट मिलेगा।
मेहा भार्गव
फैशन कंसल्टेंट, नई दिल्ली
CREDIT BY denik bhaskar
About Author
Comments are closed